भारतीयों के ये पसंदीदा फूड आइटम्स विदेशों में हैं BAN! माने जाते हैं खतरनाक, जानें नाम

15 July 2025

By: Aajtak.in

भारतीय लोग खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं. ऐसे में हमारे घरों और राज्यों में खाने की सैंकड़ों वैरायटी देखने को मिलती हैं. 

Credit: Freepik

इन सैंकड़ों डिशिज में कुछ ऐसी हैं, जिन्हें लगभग सभी चटकारे लेकर खाते हैं. हालांकि, आपको हैरानी होगी कि आपकी यही पसंदीदा फूड आइटम्स विदेशों में नहीं खाए जाते हैं. 

Credit: Freepik

जी हां, बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आप रोजाना खाते हैं, लेकिन विदेशों में वह बैन हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में. 

Credit: Freepik

भारत के घर-घर में शौक से खाए जाने वाला समोसा आपको भी बहुत पसंद होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सोमालिया में इसे बैन कर दिया गया है.

समोसा

Credit: Freepik

इसके बैन होने का कारण इसकी ट्रायएंगुलर शेप है. दरअसल, 'अल-शबाब ग्रुप' को इसकी ट्रायएंगुलर शेप ईसाई धर्म की प्रतीक लगती है.

Credit: Freepik

भारतीयों के लिए च्यवनप्राश एक भोजन नहीं बल्कि एक दवा की तरह है. हालांकि, कनाडा में कई जड़ी-बूटियों और मसालों के इस मिक्स पर बैन है. 

च्यवनप्राश

Credit: Freepik

साल 2005 में कनाडा सरकार ने च्यवनप्राश में लीड और मरकरी की मात्रा ज्यादा होने के कारण इस पर बैन लगाया था.

Credit: Freepik

भारत के हर घर में खाया जाने वाला और स्वास्थ्य से भरपूर माना जाने वाला घी अमेरिका में आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगा.

घी

Credit: Freepik

दरअसल, अमेरिका में इसे घातक बीमारियों की वजह माना जाता है. अमेरिका में इसे मोटापा, दिल का दौरा और हाई ब्लड प्रेशर की वजह माना जाता है.

Credit: Freepik

हमारे देश में ऐसा घर मिलना मुश्किल है जहां सरसो तेल ना पाया जाता हो. सरसों के तेल से भारतीय घरों में बरसों से खाना बनाया जा रहा है. 

सरसों का तेल

Credit: Freepik

हालांकि, इसे अमेरिका और यूरोप जैसे कई देशों में इसे बैन किया गया है. दरअसल, वे लोग मानते हैं कि इसमें पाए जाने वाले यूरिक एसिड का बड़ी मात्रा में सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.

Credit: Freepik

बच्चों और बड़ों के बीच लोकप्रिय टोमैटो केचअप का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जहां यहां लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं, वहीं फ्रांस में यह पूरी तरह से बैन है.

टोमैटो केचअप

Credit: Freepik

भारतीय बच्चों की पसंदीदा जैली भी ऑस्ट्रेलिया में बैन है.  

जैली

Credit: Freepik