21 Apr 2025
All Pic credit: AP
ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वेटिकन ने उनके निधन की पुष्टि की है.
पोप फ्रांसिस रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी धर्मगुरु थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया था, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
बता दें कि पोप फ्रांसिस खाने-पीने के बेहद शौकीन थे. उन्हें अर्जेंटीना की डिशेज पसंद थीं.
वह एम्पानाडास नाम की पेस्ट्री बहुत चाव से खाते थे. यह नॉनवेज, पनीर और सब्जियों से बनाई जाती है.
पोप फ्रांसिस को आइसक्रीम खाना काफी पसंद था. उन्हें एक इंटरव्यू में फिलीपींस में आइसक्रीम खाने का अनुभव भी शेयर किया था.
पोप फ्रांसिस को पिज्जा खाने का भी बेहद शौक था. उन्होंने एक बार जिक्र किया था कि उन्हें पिज्जा खाने का बहुत मन करता है लेकिन डॉक्टर्स ने खाने का मना किया है.
Credit: Credit name
पोप फ्रांसिस चाय पीना भी पसंद करते थे. वह अर्जेंटिना की पारंपरिक चाय मेट की चुस्कियों का खूब आनंद उठाते थे.
यदि उनकी डेली डाइट की बात करें तो वह नाश्ते में ऑरेंज जूस, स्वीट, पास्ता खाना पसंद करते थे.
लंच और डिनर में चिकन, सलाद, फल और वाइन लेते थे. हालांकि कुछ समय पहले डॉक्टर्स ने उन्हें कार्ब न लेने की सलाह दी थी.