कन्या पूजन के लिए बनाएं फूली-फूली पूरियां, अपनाएं ये टिप्स

22 Oct 2023

नवरात्रि के त्योहार में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है, जिसमें अष्टमी या नवमी वाले दिन कन्या भोज रखा जाता है.

Poori Tips

Credit: Getty Images

कन्या भोजन की थाली में हलवा, चने सब्जी और पूरी जरूर शामिल होती हैं. भोग के लिए मुलायम और फूली पूरियां तो अच्छा लगता है.

Credit: Getty Images

पूरी या पूड़ी के लिए आटा में घी या तेल का मोयन जरूर मिलाएं. आटा गूंदने के बाद इसे कम से कम आधा घंटे के लिए ढककर रखें. तभी पूरियां  करारी और फूली हुई बनेंगी.

Credit: Getty Images

पूरियों के लिए आटा बहुत सख्त या नरम नहीं गूंथना चाहिए.

Credit: Getty Images

अगर आप ज्यादा पूरियां बना रहे हैं तो पूरियों को बेलने के बाद एक प्लेट में फैलाएं और फिर कपड़े से ढक दें.

Credit: Getty Images

एक के ऊपर एक पूरियां न रखें वरना ये चिपक जाएंगी. इन्हें बेलने के बाद 10-15 मिनट से अधिक समय तक न रखें.

Credit: Getty Images

पूरियां तलने के लिए तेल अच्छी तरह से गर्म होना चाहिए नहीं तो यह नहीं फूलेंगी.

Credit: Getty Images

पूरियां बेलने के लिए सूखा आटा न लगाएं. तेल लगाकर बेलेंगी तो यह जल्दी फूलेंगी और कड़ाही के तली में कालापन भी जमा नहीं होगा.

Credit: Getty Images

पूरी तलते वक्ते छेद वाली कड़छी की मदद से हल्का-सा दबाएं. पूरी एकदम फूल जाएगी.

Credit: Getty Images

अगर आप गर्मागर्म खाने के लिए पूरी तल रहे हैं तो पूरियों को मीडियम से धीमी आंच पर तलें. ऐसा करने से पूरियां करारी बनती हैं, लेकिन अगर आप पूरियों को बाद में खाने के लिए बनाकर रखना चाहते हैं इन्हें तेज आंच पर ही तलें.

Credit: Getty Images