अमेरिका में PM मोदी के लिए बनी Tangy Avocado Sauce, आप भी जानें Recipe

24  June 2023

By: Aajtak.in

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया.

Avacado Tangy Sauce

डिनर की थाली में एवोकाडो की स्पेशल चटनी भी शामिल थी . जिसका स्वाद तो बढ़िया है ही साथ ही यह काफी हेल्दी भी मानी जाती है.

एवोकाडो की इस टैंगी चटनी को आप अपनी रसोई में आसानी से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं बनाने का तरीका-

Credit: Freepik

1 पका एवोकाडो छीलकर टुकड़ो में कटा हुआ, 1 मुट्ठी ताजा धनिया, 3 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस, 3 बड़े चम्मच मेयोनेज़, ½ चम्मच नमक.

Ingredients

Credit: Freepik

सबसे पहले मिक्सी के जार में एवोकाडो, हरा धनिया, नींबू का रस, मेयोनेज़ और नमक डालकर पेस्ट तैयार कर लें.

Credit: Freepik

अगर आपकी सॉस बहुत गाढ़ी बनी है तो इसमें पानी डालकर पतला कर लें.

Credit: Freepik

इसके बाद सॉस में नमक डालकर मिक्स कर दें. टैंगी एवोकाडो सॉस का लुत्फ उठाएं.

Credit: Freepik