pexels pho 1686731124

बिना ओवन के घर में इस तरह गरम करें बची हुई पिज्जा स्लाइस, जानिए सही तरीका

AT SVG latest 1

15 June 2023

By: Aajtak.in

photo 1604 1686731726

बड़े साइज का पिज्जा आप पेटभर खा सकते हैं लेकिन कई बार 1 या 2 स्लाइस बच जाती हैं.

photo 1544 1686731727

बची हुई पिज्जा स्लाइस को अक्सर लोग अगले दिन गरम करके खाना पसंद करते हैं.

g7d984b456 1686731082

फ्रिज से निकली हुई पिज्जा स्लाइस को ओवन में या एयर फ्रायर में आसानी से पहले जैसा बनाया जा सकता है.

लेकिन मुश्किल तब होती है जब घर में ओवन और एयर फ्रायर कुछ भी ना हो. ऐसे में लोग तवे पर पिज्जा गरम करते हैं.

पैन पर पिज्जा गरम करते वक्त यह अक्सर नीचे से जल जाता है. ऐसे में आपको पैन पर पिज्जा गरम करने का सही तरीका पता होना चाहिए.

सही तरीका यह है कि सबसे पहले एक पैन में पिज्जा रख दें. याद रखें ऐसा पैन लें जिसको अच्छी तरह ढका जा सके.

पिज्जा की स्लाइस रखने के बाद इसमें 1 कप पानी डाल दें. ध्यान दें पानी पिज्जा से ऊपर ना जाए.

अब फ्लेम को मीडियम कर दीजिए और पैन को ढक दीजिए. पानी सूख जाएगा और आपका पिज्जा अच्छी तरह गरम और सॉफ्ट हो जाएगा.