बच्चों से लेकर बड़ों तक को पिज्जा का स्वाद खूब पसंद आता है. गरमागरम चीजी पिज्जा वाकई लाजवाब लगता है.
Credit: Pixabay
स्ट्रीट फूड से लेकर रेस्तरां तक में पिज्जा सर्व किया जाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि पिज्जा बना कैसे और कहां से आया? आइए जानते हैं-
Credit: Pixabay
बता दें कि 18 जून वो दिन था जब भारत में पहली बार पिज्जा दिखा.
Credit: Pixabay
यूनान, इटली, अमेरिका और ना जाने कितने देशों में अपनी छाप छोड़ने के बाद साल 1966 में पिज्जा भारत पहुंचा और इसका श्रेय जाता है पिज्जा हट को.
Credit: Pixabay
पिज्जा मार्केट की दूसरी प्रसिद्ध कंपनी Pizza Hut ही वह कंपनी है, जिसने पहली बार भारतीय लोगों को पिज्जा के स्वाद से रूबरू कराया था.
Credit: Pixabay
पिज्जा हट कंपनी ने इंडिया में अपना पहला आउटलेट बेंगलुरु में खोला था. इसके बाद डोमिनोज़ कंपनी ने भी साल 1996 में लेकिन पिज्जा हट के बाज पिज्जा बेचा.
Credit: Pixabay
डॉमिनोड का पहला आउटलेट साल 1996 में देश की राजधानी दिल्ली में खोला गया था.
Credit: Pixabay