घर पर आसानी से बन जाता है पिज्जा बेस, खरीदने से पहले देख लें ये रेसिपी

 10 Aug 2023

By: Aajtak.in

ऑर्डर करके खाने के अलावा शौकीन लोग घर पर भी पिज्जा बनाकर ट्राई करते हैं.

Pizza base recipe

Credit: Unsplash

घर पर पिज्जा बनाने के लिए बाजार से पिज्जा बेस खरीदकर लाने से अच्छा है कि आप इसे घर पर ही बना लें.

Credit: Unsplash

लोगों को लगता है कि घर पर सॉफ्ट पिज्जा बेस बनाना नामुमकिन है लेकिन असल में ऐसा नहीं है. इसे आप आसानी से बना सकते हैं.

Credit: Unsplash

2 कप मैदा 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर आधा टी स्पून नमक 2 टेबल स्पून चीनी 1 कप दही 3 टेबल स्पून तेल

Ingredients

एक बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और चीनी डालकर मिक्स कर लें.

Credit: Unsplash

इसमें 1 कप दही, तेल डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और आटा गूंथ लें. अगर सूखा लगे तो थोड़ा पानी मिला लें.

Credit: Unsplash

आटे को सॉफ्ट रखें. गूंथने के बाद इसे ढककर सेट होने रख दें. ऊपर से थोड़ा तेल लगा लें.

2 घंटे बाद तैयार किया हुए आटे की बराबर भाग में 3 बड़ी लोई बना लें.

Credit: Unsplash

एक लोई लें और इसपर थोड़ा सा सूखा आटा लगाएं फिर इसे हाथों से चपटा करते हुए बेल लेंगे.

Credit: Unsplash

अब काटें से इसमें छेद कर लें. इसके बाद गैस पर पैन रखें और इसके ऊपर बटर पेपर रख दें.

Credit: Getty Images

हल्का गरम होने पर बटर पेपर के ऊपर पिज्जा बेस रखेंगे. गैस की फ्लेम को लो कर देंगे और इसे ढककर 2-3 मिनट के लिए पकाएंगे.

Credit: Getty Images

2 मिनट बाद इसे पलट देंगे और 1 मिनट तक और पकाएंगे. इसके बाद गैस बंद करके बेस को एक प्लेट में निकाल लेंगे.

Credit: Pexels

इसी तरह सभी पिज्जा बेस तैयार कर लेंगे. आपके सॉफ्ट और स्पॉन्जी पिज्जा बेस तैयार हैं.

Credit: Unsplash