घर में बनाकर स्टोर कर लें पीतांबरी, मिनटों में चमकेंगे तांबे-स्टील के बर्तन

 04 August 2023

By: Aajtak.in

तांबे, स्टील और पीतल के बर्तनों को चमाकने के लिए बाजार में पीतांबरी का पैकेट मिलता है.

Home Made Pitambari

बाजार से पीतांबरी खरीदने के बजाए आप इसे घर में भी आसानी से तैयार करके स्टोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Credit: Getty Images

सिट्रिक एसिड एक चौथाई कप नमक एक चौथाई कप गेहूं का आटा एक चौथाई कप कपड़े धोने का पाउडर एक चौथाई कप 2-3 बूंद खाने वाला कलर

Ingredients

Credit: Pixabay

अब एक जार में पहले एक चौथाई कप नमक लेंगे, फिर उसमें साइट्रिक एसिड पाउडर मिलाएंगे.

अब एक चौथाई कप गेहूं का आटा और कपड़े धोने का पाउडर भी जार में ऐड करेंगे.

Credit: Getty Images

अंत में 2-3 बूंद रेड फूड कलर डालकर मिक्सर चला लें. अब इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें.

Credit: Getty Images