अनानास छीलना होगा मिनटों का काम, आजमाएं Pineapple छीलने की ये ट्रिक

04 Nov 2023

अनानास के पीस या इसके जूस का स्वाद काफी टेस्टी लगता है इसके साथ ही यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा होता है.

Pineapple Cutting

अनानास अगर कटा हुआ मिल जाए तो सही है लेकिन अगर काटना पड़े तो शायद कई लोग अपने हाथ खड़े कर दें.

अनानास काटना वाकई किसी झंझट से कम नहीं है. इसको छीलना फिर इसे इस तरह से काटना कि चबाते वक्त यह मुंह में चुभे ना.

हालांकि, अनानास काटना आसान हो जाएगा अगर आप सही तरीका और कुछ टिप्स अपनाएंगे. तो आइए जानते हैं-

अनानास काटने के लिए सबसे पहले अनानास को स्लैप पर लिटा दें इसके बाद चाकू की मदद से स्लाइस में काट लें.

इसके बाद सभी स्लाइस को स्लैप पर बिछाएं. अब छोटे गिलास या कटोरी को लें और स्लाइस के ऊपर रखकर दबा दें.

आपको स्लाइस को जितना काटना है आप उतने साइज का गिलास ले सकते हैं. इससे छिलका और कांटे दोनों अलग हो जाएंगे, और आप आसानी से छील लेंगे अनानास.