photo 1589 1684035918

Pineapple मीठा है या नहीं?  बिना काटे यूं लग जाएगा पता

By Aajtak.in

AT SVG latest 1

14 May 2023

photo 1565 1684035928

गर्मियों के मौसम में अनानास का सेवन किया जाता है. अगर यह खट्टा निकल आए तो पाइनएप्पल खाने का मजा खराब हो जाता है.

pexels pho 1684035899

बेहतर है कि अनानास खरीदने से पहले आप यह पता कर लें कि वह मीठा है या नहीं. बिना काटे भी आप ऐसा कर सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका-

pexels pho 1684035894

अगर पाइनएप्पल पूरी तरह से पका हुआ होगा तो उसका बाहरी एरिया एकदम वाइब्रेंट पीले रंग का होगा और उसमें कम ग्रीन पैच होंगे.

अगर पाइनएप्पल बाहर से हरा-हरा दिख रहा है तो उसे बिल्कुल न खरीदें.

पके हुए पाइनएप्पल की पत्तियां आसानी से निकल जाती हैं और उनका रंग भी गहरा हरा होता है.

पाइनएप्पल के क्राउन पर पत्ते लगे हैं तो उसे निकालकर देखें. यदि पाइनएप्पल पका हुआ होगा तो पत्ते आपके हाथ में तुरंत आ जाएंगे.

हाथों में 2 एक समान अनानास लेकर देखें. जिसका वजन भारी हो उसे ही खरीदें.

पाइनएप्पल को सूंघकर देखें. अगर इसमें से भीनी-भीनी खुशबू आ रही है तो मतलब अनानास पका हुआ है.