ऐसे करें अचार की देखभाल, सालों तक नहीं होगा खराब

8 March, 2022

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हम थाली में अचार शामिल करना पसंद करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

काटना, धोना, सुखाना, अचार को बनाने में काफी मेहनत लगती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अचार की अगर अच्छे से देखभाल ना की जाए तो मेहनत पर पानी फिरते देर नहीं लगती. 

Pic Credit: urf7i/instagram

थोड़ी सी भी लापरवाही अचार को सड़ा सकती है. ऐसे में अचार की देखभाल के लिए ये टिप्स नोट कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अचार निकालने के लिए हमेशा साफ और सूखे चम्मच का इस्तेमाल करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

आम का अचार बनाने के लिए हमेशा अच्छे और बेदाग आम का इस्तेमाल करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अचार बनाने के लिए कॉमन सॉल्ट की जगह पिकलिंग सॉल्ट या फिर ऐसे नमक का इस्तेमाल करें जिसमें आयोडीन की मात्रा कम हो. ज्यादा आयोडीन वाला नमक अचार का रंग बिगाड़ सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

याद रखें अचार बनने के बाद उसमें पानी बिल्कुल नहीं जाना चाहिए नहीं तो आपके अचार में फंगस लग सकती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अचार बनाने में हमेशा फ्रेश मसालों का इस्तेमाल करें. एक साल से ज्यादा पुराने मसालों का इस्तेमाल अचार में न करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अचार रखने के लिए स्टेनलेस स्टील, ग्लास या सेरेमिक बाउल्स का इस्तेमाल करें. कॉपर, आयरन, जिंक या ब्रास के बर्तन में अचार स्टोर न करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

कोशिश करें कि अचार भरपूर तेल में डूबा रहे. अगर डिब्बे में अचार कम लग रहा है तो बीच-बीच में डालते रहें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अचार के डिब्बे को बीच-बीच में हिलाते रहें. इससे भी अचार सुरक्षित रहता है.

Pic Credit: urf7i/instagram