'पेठा' बनाने का ये तरीका देख लिया तो खाने से पहले 100 बार सोचेंगे...! VIDEO

19 Jan 2024

Credit: Instagram

देश में कई तरह की क्षेत्रीय मिठाइयां हैं जो काफी स्वादिष्ट होती हैं. कई मिठाइयां तो देश ही नहीं, दुनिया भर में लोकप्रिय हैं.

मिठाई खाना होता है पसंद

Credit: Instagram

ऐसी ही एक फेमस मिठाई का नाम है 'आगरा का पेठा'. यह आगरा (उत्तरप्रदेश) की बेहद फेमस मिठाई है जिसे शाहजहां के शासन काल में पहली बार बनाया गया था.

आगरा में बनी मिठाई

Credit: Instagram

बढ़ती डिमांड के कारण आज इसकी कई किस्में मौजूद हैं. इसे सफेद कद्दू या पेठे से बनाया जाता है. अब यह पेठा हर जगह बनने लगा है.

Credit: Instagram

अधिकतर लोगों ने इसे खाया तो होगा लेकिन इसे बनाने की विधि नहीं जानते होंगे. इसे छोटी-छोटी फैक्ट्रियों से लेकर बड़ी-बड़ी आधुनिक मशीनों से बनाया जाता है क्योंकि इसे बनाना आसान होता है.

Credit: Instagram

दुकान पर तो यह पेठा काफी अच्छे से पैक करके दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई जगह इसे बनाते समय हाइजीन (साफ-सफाई) का ध्यान नहीं रखा जाता.

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें पेठा बनाने का तरीका बताया जा रहा है लेकिन उनमें साफ दिख रहा है कि उसे बनाते समय साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

Credit: Instagram

एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति पेठा धोते समय उसमें मुंह धो रहा है.

Credit: Instagram

वहीं एक क्लिप में दिखाया जा रहा है कि एक शख्स बिना ग्लब्स पहने अपने हाथ पेठा में अंदर तक डालकर धो रहा है. 

Credit: Instagram

एक अन्य फोटो में एक व्यक्ति बड़े से बर्तन में पेठा धो रहा है और उसका पसीना उसमें ही गिर रहा है.

Credit: Instagram

जब इसकी कटिंग की जा रही है तो एक शख्स उस पर पैर रखकर बैठा हुआ है.

Credit: Instagram

हम यह नहीं कहते कि हर पेठा ऐसे ही बनाया जाता है लेकिन आप पेठा हाइजीन वाली दुकान से ही लें नहीं तो आप बैक्टीरिया के कारण बीमार भी पड़ सकते हैं या फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है.

Credit: Instagram