कोल्हापुरी मटन से चिकन मालवानी तक...सिर्फ इतने रुपये में खाएं भरपेट महाराष्ट्रीयन फूड

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और दूसरे राज्यों की स्पेशल डिश चखना चाहते हैं तो ये आपके लिए संभव है.

दिल्ली में मौजूद अलग-अलग राज्यों के स्टेट भवनों में में आप अपने पसंदीदा राज्य के पकवानों का आनंद ले सकते हैं.

खास बात है कि इन भवनों में बाहर के रेस्टोरेंट के मुकाबले कम रेट में अपनी पसंदीदा डिश ट्राई कर सकते हैं.

अगर आप पेट भर महाराष्ट्रीयन पकवान जैसे कोल्हापुरी मटन, मटन मालवानी जैसे डिश का लुत्फ 250 से 300 रुपये में उठाना चाहते हैं तो महाराष्ट्र सदन जा सकते हैं.

वहीं, आप 150 रुपये तक में महाराष्ट्रियन वेज पकवानों का आनंद उठा सकते हैं.

महाराष्ट्र सदन कस्तूरबा गांधी मार्ग इंडिया गेट के पास है. यह सुबह  7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.

300 रुपये की कम कीमत पर यहां दो लोग आराम से पेट भर खाना खा सकते हैं.

महाराष्ट्र सदन के मेन्यू कार्ड के हिसाब से कोल्हापुरी मटन की कीमत 250 रुपये हैं. वहीं,मटन मालवानी 300 रुपये में है.

वहीं, वेज मालवानी और  मिक्स वेज कोल्हापुरी का आनंद तकरीबन 110 रुपये में हैं.