नीरज चोपड़ा का चीट मील है चूरमा, जानें किन चीजों को खाकर खुद को रखते हैं फिट

06 august 2024

aajtak.in

 पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन भारतीय एथलीट स्टार नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखे.

उन्होंने जेवल‍िन थ्रो में कमाल कर द‍िखाया है और फाइनल में क्वॉलिफाई कर लिया.  उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका. 

 बता दें नीरज खुद को फिट रखने के लिए  स्ट्रिक्ट डाइट के अलावा, नियमित एक्सरसाइज का ख्याल रखते हैं.

नीरज चोपड़ा ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने डाइट प्लान का खुलासा भी किया था. 

नीरज के मुताबिक उनके नाश्ते में फल, दही, ओट्स, तीन-चार अंडे का सफेद भाग, ऑमलेट, दो ब्रेड के टुकड़े, जूस या नारियल पानी, सूखे मेवे शामिल होते हैं.

उनके लंच में दही और चावल, दाल, सब्जियां, ग्रिल्ड चिकन, सलाद रहता है.

स्नैक्स में नीरज चिया बीज, सूखे मेवे, केले, जूस या नारियल पानी पीते हैं.

वहीं, नीरज के डिनर में सूप, उबली हुई सब्जियां, सलाद, फल, प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ रहता है.

अगर नीरज के चीट मील की बात करें तो उन्हें मां के हाथ से बना चूरमा काफी पसंद है.