प्लेन पापड़ से बनाएं कोन शेप पापड़ चाट, ये है विधि

By Aajtak.in

9 March 2023

होली पर आपने स्नैक्स के लिए पापड़ जरूर बनाएं होंगे.

आप इन प्लेन पापड़ से कोन वाली चाट चुटकियों में तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

पापड़ की चाट बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, टमाटर हरी मिर्च और धनिए को बारीक काटकर रख लें.

मिश्रण में 2 चम्मच कॉर्न, स्वादानुसार नमक, चुटकीभर लाल मिर्च, चुटकीभर चाट मसाला डालकर ऊपर से नींबू निचोड़कर मिक्स कर दें.

अब कच्चे पापड़ को तिकोने शेप में फोल्ड करें और चिमटे की मदद से गैस पर सेंक लें. आपका पापड़ तिकोने शेप में ही सिकेगा.

पापड़ में तैयार किया हुआ मिश्रण भरकर लुत्फ उठाएं.