कच्चे नारियल में कितना पानी है? बिना तोड़े ऐसे लगाएं पता

12 Oct 2023

कच्चे नारियल का स्वाद सभी को अच्छा लगता है, पहले इसका छिलका उतारा जाता है. फिर फोड़कर सफेद हिस्सा खाया जाता है और पानी पिया जाता है.

Credit: Getty Images

जिस नारियल में ज्यादा पानी निकलता है वह फ्रेश माना जाता है, इसका पानी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है.

Credit:  Freepik

नारियल लेने से पहले लोग इसे हिलकर चेक जरूर करते हैं कि इसमें कितना पानी है फिर भी फोड़ने पर कई बार इसमें पानी नहीं निकलता.

खरीदने से पहले नारियल में कितना पानी है, यह पता लगाने के लिए आपको 4 चीजें करनी है. इससे आप हमेशा पानी वाला नारियल खरीदेंगे.

Credit:  Freepik

नारियल को हिलाकर देखने के अलावा इसके वजन पर भी गौर करें. भारी नारियल में हमेशा ज्यादा पानी निकलता है.

Credit:  Freepik

नारियल को चारों तरफ से अच्छी तरह चेक करें अगर इसमें आपको काले धब्बे नजर आएं तो समझ जाएं कि इसका पानी सूख चुका है.

Credit:  Getty Images

इसके अलावा नारियल को ऊपर की तरफ से सूंघकर देखिए, अगर इसमें आपको अजीब सी गंध आए तो समझ जाएं कि यह खराब हो चुका है और इसमें पानी नहीं होगा.

Credit:  Freepik