17 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

10 मिनट में तैयार करें पनीर का ये नाश्ता, देखें विधि

प्रोटीन से भरपूर पनीर की कई डिश बनाई जाती हैं. आज हम आपके लिए स्वादिष्ट पनीर ब्रेड रोल की रेसिपी लेकर आए हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर नाश्ते में झटपट कुछ बनाना चाहते हैं तो पनीर ब्रेड रोल बना सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- 8 ब्रेड, पनीर-1 कप (कद्दूकस किया हुआ), टौमेटो सॉस-1 चम्मच, जीरा पाउडर-आधा चम्मच,  गरम मसाला-आधा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच. अदरक-लहसुन का पेस्ट-1 चम्मच.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- हरा धनिया-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ), नमक-स्वादानुसार, हरी चटनी-2 चम्मच, घी-जरूरत अनुसार, चाट मसाला-1 चम्मच, बटर-2 चम्मच.

Pic Credit: urf7i/instagram

पनीर ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में बटर, पनीर, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब इसमें सभी मसाले और सॉस मिक्स करें फिर उबली हुई सब्जियां भी मिला दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब ब्रेड लें और उसके किनारे निकाल दें और उसे बेलन से बेल दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब इसमें हरी चटनी लगाएं फिर पनीर और सब्जी की 2 चम्मच इसपर फैला दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद रोल का शेप देकर इसे बटर लगाकर तवे पर सेक लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे इसे गर्मागर्म सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram