18 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

शिवरात्रि पर जानें पंचामृत बनाने की सही विधि और सामग्री

Shivratri 2023

शिवरात्रि पर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है साथ ही प्रसाद के तौर पर भी इसे चढ़ाया जाता है.

इस शिवरात्रि पर सबसे स्वादिष्ट और सही विधि से पंचामृत बनाने के लिए ये रेसिपी नोट कर लें.

1/2 कप दूध, 1/2 कप दही, 1 टेबलस्पून शहद, 1 टेबलस्पून चीनी, 1 टीस्पून घी, 2 तुलसी के पत्ते.

सामग्री- 

सबसे पहले एक बर्तन में दही डालकर अच्छे से फेंट लें.

अब इसमें दूध, शहद, चीनी और घी मिलाएं.

तैयार है पंचामृत प्रसाद. इसमें तुलसी पत्ता भी डाल दें.

आप चाहें तो पंचामृत में 5 चीजों के अलावा मनपसंद ड्राई फ्रूट्स को काटकर भी डाल सकते हैं.