पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. वहीं, प्रसाद में भी पंचामृत तो शामिल किया जाता है.
Credit: Facebook
सावन के पहले दिन आप भगवान शिव को पंचृामत का प्रसाद चढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्या है-
Credit: Facebook
ताजा दही - 400 ग्राम (2 कप), ठंडा दूध - 100 ग्राम (आधा कप), चीनी - 50 ग्राम ( एक चौथाई कप), शहद - 1 टेबल स्पून मखाने - 10 - 12, तुलसी के पत्ती - 8-10
Credit: Getty Images
पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही डालिए. इसे हल्का चलाइए फिर इसमें सामग्री अनुसार दूध, चीनी और शहद डालकर मिक्स कर दीजिए.
Credit: Facebook
अब मखाने को छोटे टुकड़ों में काटिए, साथ ही तुलसी के पत्तों को धोकर इनको भी 2 टुकड़ों में काट लीजिए.
Credit: Getty Images
अब मखाने और तुलसी को एक पंचामृत में डालकर मिक्स कर दीजिए.
Credit: Facebook
लीजिए बन गया आपका पंचामृत. भगवान का अभिषेक करने के बाद इसे प्रसाद के तौर पर बांटिये.