एक हाथ में चाय की प्याली और दूसरे हाथ में ये पकौड़े, स्वाद चखकर आ जाएगा मजा

 01 August 2023

By: Aajtak.in

चाय के साथ गरमागरम पकौड़े का कॉम्बीनेशन बेस्ट माना जाता है. आलू, प्याज, मिर्च समेत कई चीजों के पकौड़े का आपने खूब स्वाद लिया होगा.

Chai with Pakora

Credit: Freepik

आलू प्याज और हरी मिर्च के पकौड़े सबसे स्वादिष्ट लगते हैं. शाम की चाय के साथ आए दिन यह घर में बनते ही रहते हैं.

अगर आप क्रिस्पी और टेस्टी पकौड़े आसानी से तैयार करना चाहते हैं तो ये रेसिपी और टिप्स फॉलो करें.

Credit: lubna-karim-flickr

3 कप बेसन स्वादनुसार नमक स्वादानुसार लाल मिर्च आधी टी स्पून गरम मसाला आधा कप चावल का आटा/ 2 चम्मच अरारोट 1 कप पानी फ्राई करने के लिए तेल

Ingredients

सबसे पहले आलू, प्याज को पतला पतला काट लें और हरी मिर्च को धोकर पोंछ लें.

एक बाउल में बेसन, नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, चावल का आटा और पानी डालकर घोल तैयार कर लें.

इस घोल को ना ज्यादा पतला रखें और ना ही ज्यादा गाढ़ा. इसे अच्छी तरह फेंटे ताकि एक भी गांठ ना रहे.

Credit: Freepik

हमने बैटर में चावल के आटे का इसीलिए इस्तेमाल किया है ताकि पकौड़े क्रिस्पी बनें. अगर चावल का आटा नहीं है तो आप अरारोट भी डाल सकते हैं.

अब गैस पर कढ़ाही रखें और इसमें तेल डालकर गरम करें. गैस को धीमी आंच पर ही रखें.

क्रिस्पी पकोड़े बनाने के लिए तेल का तापमान सही होना भी आवश्यक है. जब भी आप कड़ाही में तेल डालें को उसे अच्छे से गर्म करें लेकिन तेल बहुत ज्यादा गर्म हुआ तो पकोड़े ऊपर से जल जाएंगे और अंदर से कच्चे रह जाएंगे.

Credit: Freepik

अगर आप इस तेल में 1 टी स्पून नमक डाल देंगे तो आपको पकौड़े कम तेल पिएंगे.

जब तेल गरम हो जाए तो आलू की स्लाइस को 1-2 बार तैयार किए हुए बैटर में भिगोएं फिर तेल में डालकर फ्राई कर लें.

Credit: lubna-karim-filckr

आलू के बाद इसी तरह प्याज और हरी मिर्च के भी बेसन में भिगोने के बाद फ्राई कर लें. कढ़ाही में चमचे से पकौड़े के ऊपर भी तेल डालते जाएं ताकि यह अच्छे से फ्राई हो.

Credit: lubna-karim-filckr

फ्राई होने के बाद पकौड़ों को एक प्लेट में निकालें. ऊपर से चाय मसाला छिड़कें और बस गरमागरम चाय के साथ सर्व करें.

Credit: Freepik