Background Image
21 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak
aajtak logo

घर पर आसानी से बना सकते हैं चिली फ्लेक्स-ऑरिगेनो, देखें विधि

Background Image

पिज्जा, पास्ता, मैगी समेत कई चीजों पर हम ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालकर खाते हैं.

Background Image

अक्सर पिज्जा ऑर्डर करने पर ढेर सारे चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो के पैकेट आते हैं, जिन्हें हम स्टोर करके रख लेते हैं.

Background Image

बाजार से ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स खरीदने के बजाए आप घर में इन्हें आसानी से बनाकर स्टोर कर सकते हैं.

ऑरिगेनो बनाने के लिए अजवाइन के पत्तों को धूप में अच्छे से सुखाकर तवे पर पलट-पलट कर सेक लें ताकि यह एकदम ड्राई हो जाएं.

जब ये पत्ते ड्राई हो जाएं तो आप इसे चूर लें. ये हाथों से ही चूरा हो जाएंगे और बस यही होगा आपका ऑरिगेनो.

चिली फ्लेकस बनाने के लिए सूखी लाल मिर्च को बीच में से तोड़कर सारे बीज अलग कर लें. 

बीज हटाकर मिर्च के छिलकों को एक पॉलीथीन में डालकर क्रश कर लें. इसके बाद दोनों को मिक्स कर दें.

बस आपके चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो और तैयार है. अब दोनों को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें.

Pictures Credit: Pixabay