किन्नू और संतरे में क्या होता है फर्क? जानिए
By Aajtak.in
03 April 2023
किन्नू और संतरा दोनों ही फल हैं. लेकिन देखने में एक जैसे ही लगते हैं.
किन्नू और संतरा दोनों ही खाने में खट्टे-मीठे होते हैं. आइए जानते हैं आखिर इनमें क्या अंतर है?
संतरे और किन्नू के बीच अंतर पहचानने की बात करें तो संतरे का छिलका काफी पतला होता है और वजन में भी हल्का होता है.
जबकि किन्नू का छिलका थोड़ा मोटा होता है और ये काफी भारी होता है.
किन्नू का रूप और खासकर रंग डार्क होता है. वहीं सतरे का रंग केसरिया या लाइट ऑरेंज कलर का होता है जिससे आप आसानी से पहचान सकते हैं.
किन्नू के मुकाबले संतरे का आकार काफी छोटा होता है.
किन्नू की ऊपरी सतह चिकनी होती है लेकिन, संतरे की ऊपरी सतह उबड़-खाबड़ होती हैं जो अधिक स्लिप नहीं होते हैं.
संतरे का रस किन्नू से ज्यादा मीठा माना जाता है साथ ही पैदावार ज्यादा होने की वजह से किन्नू सस्ता भी होता है.
ये भी देखें
कहीं आपके घर में रखे हुए मखाने तो नहीं हो रहे खराब? ऐसे रखें सुरक्षित
मिनटों में घर पर बनाएं बाजार में मिलने वाला 'चाट' मसाला, बेहद आसान है बनाना
रात को दही में मिलाकर खा लें ये एक चीज, सुबह पेट अच्छे से होगा साफ
ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए खरबूजा, फायदे की जगह होगा नुकसान