ऑरेंज वाली स्टिक आइस्क्रीम बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आती है. इसे खाकर आपको भी यही लगता होगा कि ये ऑरेंज जूस से बनती होगी.
Credit: Getty Images
क्या आपने कभी ऑरेंज आइक्सक्रीम को बनते देखा है? अगर नहीं तो आज देख लीजिए.
Credit: Getty Images
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ऑरेंज आइस्क्रीम बनने का प्रोसेस दिखाया जा रहा है.
Credit: foodie_incarnate
वीडियो में एक बड़े कंटेनर में शख्स सफेद पाउडर, व्हाइट लिक्विड डालकर मिक्स करता है.
Credit: foodie_incarnate
इसके बाद ऑरेंज लिक्विड ऐसेंस डालकर मिक्स कर दिया जाता है. वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Credit: foodie_incarnate
एक यूजर ने लिखा ये देखने के बाद कौन खाएंगा कैंडी. वहीं कई लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
Credit: foodie_incarnate