क्या आपको भी पसंद है ऑरेंज वाली आइसक्रीम? देख लें फैक्ट्री में कैसे होती है तैयार

 05 Aug 2023

By: Aajtak.in

ऑरेंज वाली स्टिक आइस्क्रीम बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आती है. इसे खाकर आपको भी यही लगता होगा कि ये ऑरेंज जूस से बनती होगी.

Making of orange ice cream

Credit: Getty Images

क्या आपने कभी ऑरेंज आइक्सक्रीम को बनते देखा है? अगर नहीं तो आज देख लीजिए.

Credit: Getty Images

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ऑरेंज आइस्क्रीम बनने का प्रोसेस दिखाया जा रहा है.

Credit: foodie_incarnate

वीडियो में एक बड़े कंटेनर में शख्स सफेद पाउडर, व्हाइट लिक्विड डालकर मिक्स करता है.

Credit: foodie_incarnate

इसके बाद ऑरेंज लिक्विड ऐसेंस डालकर मिक्स कर दिया जाता है. वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Credit: foodie_incarnate

एक यूजर ने लिखा ये देखने के बाद कौन खाएंगा कैंडी. वहीं कई लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

Credit: foodie_incarnate