संतरे को देखकर पहचान जाएंगे कि यह मीठा है या नहीं, नोट करें ये तरीके

26 Nov 2023

संतरे को सादा खाने के अलावा इसका जूस भी पिया जाता है. स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी यह हेल्दी माना जाता है.

Orange Buying Tips

संतरा मीठा और फ्रेश है या नहीं, यह वैसे तो खाने के बाद ही पता चलता है लेकिन कुछ ट्रिक्स फॉलो करके ही आप पता लगा सकते हैं कि संतरे का स्वाद कैसा होगा.

संतरा खरीदने से पहले कुछ चीजों पर अगर आप ध्यान दें तो पता लग जाएगा कि संतरा कितना मीठा और फ्रेश है, आइए जानते हैं-

जब भी आप संतरा लें तो उसका वजन देखें. अगर संतरा भारी होगा तो यकीनन यह काफी जूसी होगा और अच्छे से पक चुका होगा.

संतरे को हल्का सा दबाकर देखें. अगर यह कहीं से पिलपिला है तो इसे लेने से बचें.

मोटे छिलके, दाग या छेद वाले संतरे से दूर रहें, क्योंकि ये खराब हो सकता है. ऐसा संतरा देखें जिसपर दाग-धब्बा ना हों.