संतरे को सादा खाने के अलावा इसका जूस भी पिया जाता है. स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी यह हेल्दी माना जाता है.
संतरा मीठा और फ्रेश है या नहीं, यह वैसे तो खाने के बाद ही पता चलता है लेकिन कुछ ट्रिक्स फॉलो करके ही आप पता लगा सकते हैं कि संतरे का स्वाद कैसा होगा.
संतरा खरीदने से पहले कुछ चीजों पर अगर आप ध्यान दें तो पता लग जाएगा कि संतरा कितना मीठा और फ्रेश है, आइए जानते हैं-
जब भी आप संतरा लें तो उसका वजन देखें. अगर संतरा भारी होगा तो यकीनन यह काफी जूसी होगा और अच्छे से पक चुका होगा.
संतरे को हल्का सा दबाकर देखें. अगर यह कहीं से पिलपिला है तो इसे लेने से बचें.
मोटे छिलके, दाग या छेद वाले संतरे से दूर रहें, क्योंकि ये खराब हो सकता है. ऐसा संतरा देखें जिसपर दाग-धब्बा ना हों.