सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिससे आपकी दिमागी कसरत होती रहती है.
Pic Credit: urf7i/instagramआपको कभी अंतर खोजने होते हैं तो कभी तस्वीरों में छिपी चीजें खोजनी होती हैं.
आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें छिपे मैसेज को ढूंढना आसान नहीं होगा.
अब आगे जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसमें आपको किताबों के ढेर के बीच छिपी पेंसिल खोजनी है.
Pic Credit: urf7i/instagramसामने दिख रही इस तस्वीर में आपको कई सारी किताबें नजर आ रही हैं. बताइए इस तस्वीर में पेंसिल में कहां है?
Pic Credit: urf7i/instagramक्या आपने तस्वीर में खोज ली पेंसिल? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं, नहीं तो अगला स्लाइड देखिए.
तस्वीर को ध्यान से देखिए और अपनी नजर को दाएं डालिए वहीं किताबों के बीच आपको हरे रंग की छोटी पेंसिल दिख जाएगी.