stuborn jar
logo

डिब्बे का जिद्दी ढक्कन नहीं खुल रहा है तो अपनाएं ये ट्रिक्स

8 February, 2022
open stuborn jar

रसोई में खाना पकाते वक्त अगर डिब्बे का ढक्कन खोलना मुश्किल हो जाए तो बहुत फ्रसटेशन होने लगती है.

Pic Credit: urf7i/instagram
tricks stuborn jar

कभी कपड़े से तो कभी ढक्कन को बार-बार घुमाकर हम खोलने की कोशिश करते रहते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
tricks to open jar

 टाइट ढक्कन को खोलने के लिए आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है, कुछ टिप्स को फॉलो करने पर आपका काम आसान हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

सील पैक जार को खोलने के लिए ढक्कन को चारों तरफ से ठोके फिर घुमाते हुए ढक्कन आसानी से खुल जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

बटर नाइफ की नोक को ढक्कन के निचले हिस्से में चारों तरफ लगाते हुए ऊपर उठाने के बाद ढक्कन खोलना आसान हो जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

जार को 45 डिग्री पर रखें फिर जार को हथेली का इस्तेमाल करके नीचे से ठोकना शुरू करें. प्रेशर बढ़ने के कारण जार का ढक्कन खुल जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

ढक्कन को गर्म पानी में डालकर खोला जा सकता है, लेकिन इससे भी काम ना बने तो हेयर ड्रायर से गर्म कर भी ढक्कन खोल सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सावधानीपूर्वक लाइटर को ढक्कन के निचले हिस्से पर लगाते जाएं. गर्म होने के बाद ढक्कन खोलने में आसानी होगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सूखे टॉवल या कॉटन के कपड़े से पकड़कर ढक्कन को सही दिशा में घुमाने से भी आपका काम बन सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More

jar cover