रसोई में खाना पकाते वक्त अगर डिब्बे का ढक्कन खोलना मुश्किल हो जाए तो बहुत फ्रसटेशन होने लगती है.
कभी कपड़े से तो कभी ढक्कन को बार-बार घुमाकर हम खोलने की कोशिश करते रहते हैं.
टाइट ढक्कन को खोलने के लिए आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है, कुछ टिप्स को फॉलो करने पर आपका काम आसान हो जाएगा.
सील पैक जार को खोलने के लिए ढक्कन को चारों तरफ से ठोके फिर घुमाते हुए ढक्कन आसानी से खुल जाएगा.
बटर नाइफ की नोक को ढक्कन के निचले हिस्से में चारों तरफ लगाते हुए ऊपर उठाने के बाद ढक्कन खोलना आसान हो जाता है.
जार को 45 डिग्री पर रखें फिर जार को हथेली का इस्तेमाल करके नीचे से ठोकना शुरू करें. प्रेशर बढ़ने के कारण जार का ढक्कन खुल जाएगा.
ढक्कन को गर्म पानी में डालकर खोला जा सकता है, लेकिन इससे भी काम ना बने तो हेयर ड्रायर से गर्म कर भी ढक्कन खोल सकते हैं.
सावधानीपूर्वक लाइटर को ढक्कन के निचले हिस्से पर लगाते जाएं. गर्म होने के बाद ढक्कन खोलने में आसानी होगी.
सूखे टॉवल या कॉटन के कपड़े से पकड़कर ढक्कन को सही दिशा में घुमाने से भी आपका काम बन सकता है.
jar cover