प्याज कद्दूकस करने में आप तो नहीं करते ये गलती, जानें ये काम की ट्रिक

 19 Aug 2023

By: Aajtak.in

प्याज का इस्तेमाल सलाद से लेकर सब्जी तक में किया जाता है.

How to grate onion

ग्रेवी को गाढ़ा करने और उसका स्वाद बढ़ाने के लिए कुछ लोग प्याज को ग्रेट करके डालते हैं तो कई लोग काटकर.

अगर आप प्याज को कद्दूकस करके ग्रेवी या किसी अन्य चीज में डालते हैं तो ये कमाल की ट्रिक याद रख लें. यह आपके बहुत काम आने वाली है.

प्याज को ग्रेट करते वक्त कई लोग इसका डंठल निकाल देते हैं जिससे प्याज कद्दूकस करने में बिखरने लगती है.

आप इस बात का ध्यान रखें कि प्याज ग्रेट करते वक्त कभी भी इसका डंठल अलग ना करें. इससे प्याज बंधा रहेगा और आसानी से कद्दूकस हो सकेगी.

Credit: The Kitchen