प्याज काटना कई लोगों को आफत का काम लगता है.
वहीं, अगर प्याज को बारीक-बारीक काटना हो तो यह किसी झंझट से कम नहीं है.
हम आपके लिए बारीक-बारीक प्याज काटने की एक अनोखी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप कुछ सेकेंड्स में ही बारीक-बारीक प्याज काट लेंगे.
सबसे पहले प्याज का छिलका उतार लीजिए. याद रहे आपको इसका डंठल नहीं निकालना है.
अब प्याज को सीधा रखिए और डंठल पकड़कर चाकू से कट लगा दीजिए.
Credit: plantsconnection
अब प्याज को सीधा रखिए और डंठल पकड़कर चाकू से कट लगा दीजिए.
Credit: plantsconnection