प्याज काटना काफी झंझट का काम लगता है.
खास कर अगर लच्छेदार पतली- पतली बारीक प्याज काटनी हो तो यह काफी ट्रिकी हो जाता है.
हम आपको लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप चुटकियों में पतली और लच्छेदार प्याज काट लेंगे.
बस आपको सबसे पहले एक प्याज लेकर इसके छिलके अलग करने हैं. इसके बाद ऊपरी और निचले हिस्से को अलग करना है.
अब प्याज को सीधा रखिए और नीचे एक फोर्क लगा दीजिए. इसकी मदद से आपको प्याज को पकड़ना है.
Video Credit: Veganfitrecipes
इसके बाद पीलर लीजिए और प्याज को छीलते हुए लच्छे निकालते जाइए.
Video Credit: Veganfitrecipes
आपकी एकदम बारीक लच्छेजार प्याज तैयार है.
Video Credit: Veganfitrecipes