25 Apr 2025
गर्मियां शुरू होते ही कई लोग मटके का पानी पीना शुरू कर देते हैं.
मटका मिट्टी से बना होता है इसलिए इसमें पानी दिनभर ठंडा रहता है. सेहत के नजरिए से भी इसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
मटके का पानी पीने से पाचन तंत्र सही तरह से काम करता है और इससे शरीर को कई तरह के मिनरल्स भी मिलते हैं.
कई लोग हर सीजन में एक ही मटका इस्तेमाल करते रहते हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या पुराने मटके से पानी पीना सेफ होता है?
पुराने मटके को बार-बार इस्तेमाल में नहीं लाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने मटके के छिद्र बंद हो जाते हैं.
इस वजह से वाष्पिकरण नहीं हो पाता है और पानी ठंडा नहीं होता. ऐसे में अगर आप इसमें पानी भरकर रखते भी हैं, तो पानी गर्म ही रहेगा.
पुराने मटके को अगर रखने से पहले सुखाया न जाए तो इसमें बैक्टीरिया की ग्रोथ होने लगती है.
अगर ऐसे में मटके को इस्तेमाल में लाया जाए तो पानी के माध्यम से बैक्टीरिया शरीर में जा सकते हैं जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है.
पुराने मटके के छेद बंद होने से पानी में इसके मिनरल्स भी नहीं मिल पाते हैं.
पुराने मटके को अगर बिना धूप में सुखाए या गीला ही रख लिया जाए, तो इसमें काई जमने लगती है. ऐसे में इस मटके का पानी पीने से बीमारियां फैल सकती है.
ऐसे में आदर्श स्थिति ये हैं कि पुराने की जगह आप हर साल गर्मियों में नए मटके में स्टोर किए गए पानी को ही पिएं.