Old Monk वाली चाय? सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर चौंके लोग

08 Nov 2023

सर्दियों के मौसम में लोग चाय और रम पीना पसंद करते हैं. कुछ शौकीन चाय की चुस्की लेते हैं तो कुछ शाम में गर्माहट के लिए ओल्ड मॉन्क का जाम बना लेते हैं.

Old monk tea viral video

Credit:  Pixabay

सर्दियों में गर्माहट का एहसास करने के लिए इन दोनों का सेवन किया जाता है. सोचिए कि अगर इन दोनों को मिक्स कर दिया जाए तो?

Credit: Getty Images

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स कुछ ऐसा ही करता नजर आ रहा है.

Credit:  Twitter

वायरल वीडियो में शख्स पहले कुल्हड़ मसाला डालता है फिर ओल्ड मॉन्क की बोतल से उसमें रम डालता है. इसके बाद चाय डालकर बढ़िया तरीके से खौला देता है.

ओल्ड मॉन्क वाली इस तंदूरी चाय को देखकर यूजर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे बैकार बता रहें हैं.

वहीं, कुछ लोगों को कहना कि वह इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहेंगे.

बता दें कि कुछ का मानना है कि यह 17वीं शताब्दी से ही चलन में है. इंग्लिश मिल्क पंच (English Milk Punch) को सबसे पुरानी एल्कॉहल मिश्रित चाय की फेहरिस्त में शामिल किया जा सकता है.

इसे बनाने में शराब, चाय, पानी, दूध, चीनी और कुछ मसालों आदि का इस्तेमाल किया जाता है. दावा है कि यह ड्रिंक 18वीं शताब्दी के मध्य में चलन में थी.

दावा है कि 1920 के दशक में जब अमेरिका में शराब बंदी थी तो लोगों ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के लिए नए नए आइडिया निकाले, जिसकी बदौलत टी-कॉकटेल्स समेत कई मिक्स्ड ड्रिंक्स को इजाद किया गया.

Credit: Getty Images

(Disclaimer: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हमारा मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)