29 Nov 2022 By: Pallavi Pathak

रम का नाम Old Monk क्यों? दिलचस्प है कहानी 

ओल्ड मंक रम भारत में सबसे मशहूर शराब ब्रांड में से एक है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बहुत सारे प्रशंसक प्यार से इस रम को 'बूढ़ा साधु' भी कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: Facebook

शराब जैसी सामाजिक तौर पर गलत समझी जाने वाली चीज को इतना दार्शनिक नाम 'ओल्ड मंक' कैसे मिला?

Pic Credit: urf7i/instagram
Supporting Text (span) Pic Credit: Jaikishan Patel

ओल्ड मंक रम की निर्माता कंपनी का नाम है मोहन मीकिन लिमिटेड. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ओल्ड मंक के जन्मदाता मोहन मीकिन कंपनी के कर्नल वेद रतन मोहन थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहते हैं कि मोहन बेनेडिक्टिन संतों की जीवनशैली और उनके शराब बनाने की क़ाबिलियत से प्रभावित थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

माना जाता है कि बेनेडिक्टिन संतों के सम्मान के तौर पर वेद रतन मोहन ने इस रम का नाम 'ओल्ड मंक' रखा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Pic Credit: Jaikishan Patel

बेनेडिक्टिन इटैलियन इसाई संत सेंट बेनेडिक्ट के अनुयायी हैं. उन्हें शराब बनाने में सिद्धहस्तता हासिल थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वाइन निर्माण के क्षेत्र में यूरोप की जो बादशाहत है, उसमें बहुत बड़ा योगदान इन्हीं बेनेडिक्टिन मंक्स का है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तो देखा जाए तो भारत की सबसे मशहूर रम के बनने के पीछे की प्रेरणा यही बेनेडिक्टिन संत थे.

Pic Credit: urf7i/instagram