रम का नाम Old Monk क्यों? दिलचस्प है कहानी
ओल्ड मंक रम भारत में सबसे मशहूर शराब ब्रांड में से एक है.
बहुत सारे प्रशंसक प्यार से इस रम को 'बूढ़ा साधु' भी कहते हैं.
शराब जैसी सामाजिक तौर पर गलत समझी जाने वाली चीज को इतना दार्शनिक नाम 'ओल्ड मंक' कैसे मिला?
ओल्ड मंक रम की निर्माता कंपनी का नाम है मोहन मीकिन लिमिटेड.
ओल्ड मंक के जन्मदाता मोहन मीकिन कंपनी के कर्नल वेद रतन मोहन थे.
कहते हैं कि मोहन बेनेडिक्टिन संतों की जीवनशैली और उनके शराब बनाने की क़ाबिलियत से प्रभावित थे.
माना जाता है कि बेनेडिक्टिन संतों के सम्मान के तौर पर वेद रतन मोहन ने इस रम का नाम 'ओल्ड मंक' रखा.
Pic Credit: Jaikishan Patel
बेनेडिक्टिन इटैलियन इसाई संत सेंट बेनेडिक्ट के अनुयायी हैं. उन्हें शराब बनाने में सिद्धहस्तता हासिल थी.
वाइन निर्माण के क्षेत्र में यूरोप की जो बादशाहत है, उसमें बहुत बड़ा योगदान इन्हीं बेनेडिक्टिन मंक्स का है.
तो देखा जाए तो भारत की सबसे मशहूर रम के बनने के पीछे की प्रेरणा यही बेनेडिक्टिन संत थे.