Beer Festival: हर किसी के हाथ में नजर आता है बीयर का गिलास! जानें इस दिलचस्प फेस्टिवल की डिटेल

12 Nov 2023

जर्मनी के म्यूनिच में Oktoverfest बड़े पैमाने पर सिलेब्रेट किया जाता है. यहां दुनियाभर से लोग शामिल होते हैं.

Oktober Fest Munich

इसकी शुरुआत 12 अक्टूबर, 1810 को बवेरिया के प्रिस और राजकुमारी थेरेसी वॉन की शादी के जश्न में हुई थी. यह जश्न अब एक बीयर फेस्टिवल बन चुका है.

यह एक तरह फोर्क फेस्ट है, जहां बीयर, वाइन आदि का जमकर मजा लिया जाता है. इसके अलावा यह कई तरह के झूले, गेम्स, परेड, डांस, म्यूजिक और खाने-पीने का भी बढ़िया इंतजाम होता है.

इस फेस्टिवल में आपको हर कंपनी की, हर तरह चिल्ड बीयर मिलेगी और ऐसा कोई नजर नहीं आएगा जिसके हाथ में बीयर ना हो. इसीलिए इसे बीयर फेस्टिवल भी कहा जाता है.

इस फेस्टिवल में बगेरिया स्टेट की खास ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनी जाती है जो दिखने में काफी आकर्षक लगती है. लड़कों की ड्रेस को 'Lederhosen' और लड़कियों की ड्रेस को 'Dirndl' कहा जाता है.

अक्टूबर के पहले रविवार या 3 अक्टूबर को इस फेस्टिवल की शुरुआत होती है. 

अगर यहां टेबल बुक कराएं को सबसे कम कीमत आपको 90 हजार तक मिलेगी. यहां कि हर टेबल आपको बीयर के मग से भरी नजर आएगी.

यू-ट्यूबर पैसेंजर परमवीर के मुताबिक, यहां एक बीयर का गिलास आपको 17 यूरो यानी कि 1500 रुपये तक मिलेगा.

Pictures Credit: Getty Images