17 apr 2025
पानी से भरपूर चीजों का सेवन इसलिए किया जाता है कि हमारा शरीर अंदर से हाइड्रेटेड रहे.
ऐसे में आप गर्मी के महीने में खीरे का सेवन कर अपनी सेहत को काफी लाभ पहुंचा सकते हैं.
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि जो खीरा आप बाजार से खरीदकर लाए हैं, वह कड़वा निकल आता है.
हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपको देखते ही कड़वे खीरे की पहचान करने में मदद मिलेगी.
अगर खीरे का छिलका हरा या पीले रंग का है तो यह खीरा खरीद सकते हैं.
अक्सर इस रंग का खीरा खाने में कड़वा नहीं होता है.
अगर खीरे का वजन बहुत ज्यादा है तो ये कड़वा हो सकता है.
अगर खीरा देखने में काफी मोटा है तो भी उसे खरीदने से बचना चाहिए. यह कड़वा हो सकता है.