चुटकियों में हट जाएगी बर्तनों की चिकनाई, फॉलो करें ये टिप्स
By Aajtak.in
03 April 2023
बर्तन साफ करने के बाद भी कई बार तेल की चिकनाई रह जाती है.
बर्तनों से चिकनाई दूर करने के लिए उन्हें सही तरह से साफ करना जरूरी है. आइए जानते हैं तरीका-
बर्तनों की चिकनाई दूर करने के लिए पानी में थोड़ा-सा सिरका व नींबू का रस डालकर उबाल लें फिर इस पानी से बर्तन साफ करें.
पीतल के बर्तन साफ करने के लिए नींबू को आधा काट लें व इस पर नमक छिड़ककर बर्तनों पर रगड़ने से चिकनाई दूर हो जाएगी.
एल्यूमीनियम के बर्तनों से चिकनाई हटाने के लिए बर्तन धोने वाले पाउडर में थोड़ा-सा नमक मिलाकर बर्तनों को साफ करें.
चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने के लिए सिरका कपड़े में लेकर रगड़ें, फिर साबुन से अच्छी तरह धोएं.
प्रेशर कुकर में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए कुकर में पानी, 1 चम्मच वॉशिंग पाउडर व आधा नींबू डालकर उबाल लें. बाद में बर्तन साफ करने की वाले स्क्रब कर लें.