नॉन स्टिक बर्तनों के पीछे जमी गंदगी को मिनटों में हटाएं, चमचमाने के लिए यूं करें सफाई

07 Oct 2023

आजकल नॉनस्टिक बर्तनों का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, खासकर इंडक्शन के लिए इन्हीं बर्तनों का यूज किया जाता है.

Non stick cleaning tips

नान स्टिक बर्तन खाने को चिपकने से बचाते हैं, इन्हें आगे से साफ करना तो आसान है लेकिन पीछे से यह काले पड़ जाते हैं.

Credit: getty  images

नॉन स्टिक पैन या कढ़ाही के पीछे से कालापन हटाना मुश्किल लगता है लेकिन असल में ऐसा नहीं है. अगर आप कुछ क्लीनिंग टिप्स की मदद से इनकी सफाई करेंगे तो पीछे जमी गंदगी हट जाएगी.

Credit: getty images

जमी हुई गंदगी हटाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा भगोना या थाली लीजिए और इसमें 4 चम्मच बेकिंग सोडा, 5 चम्मच विगेगर, 2 चम्मच नमक मिला दीजिए.

Credit: getty images

अब इस मिश्रण में नॉन स्टिक बर्तनों को रख दीजिए. थोड़ी ही देर में गंदगी कटना शुरू हो जाएगी. यकीनन बर्तन की चमक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Credit: getty images

इसके अलावा आप नींबू नींबू के ऊपर बेकिंग सोडा डालकर कालेपन के ऊपर रगड़कर पानी से धो लें. इस तरीके से भी आपका बर्तन साफ हो जाएगा.