बर्तनों की सिरेमिक कोटिंग बरकरार रखने के लिए करें ये काम
रसोई में रोजोना आप डिशवॉशर से सिरेमिक कोटिंग वाले बर्तन साफ करते होंगे लेकिन कुछ दिनों में ये कोटिंग छूटना शुरू हो जाती है.
सिरेमिक कोटिंग वाले बतनों को हमेशा नया जैसा रखने के लिए आप धोते वक्त कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
बर्तनों पर सिरेमिक कोटिंग अक्सर धोने के बाद निकलने लगती है. ऐसे बर्तनों को पहले रूम टेंपरेचर पर रख लें फिर हल्के हाथों से स्क्रब की जगह स्पंज से साफ करें.
अगर बर्तन काले हो गए हैं तो ऐसे में आप पहले बर्तनों को बेकिंग सोडा के पानी में भिगो दें फिर साफ करें.
बर्तनों से कालापन हटाने के लिए आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे जमी हुई गंदगी भी हट जाती है.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक क्लीनिंग एजेंट है जो अपने ब्लीचिंग इफेक्ट के कारण सिरेमिक कुकवेयर से सख्त दाग को हटाने में मददगार सबित होता है.
बर्तनों को साफ करने के लिए आप पहले उनमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड का घोल बनाकर डाल दें फिर 10 मिनट बाद स्पंज से साफ करें.
सिरेमिक कोटिंग वाले नॉन स्टिक बर्तनों को कभी भी स्टील वाले जूने से या स्क्रब से रगड़कर साफ ना करें.