17 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak


बर्तनों की सिरेमिक कोटिंग बरकरार रखने के लिए करें ये काम

रसोई में रोजोना आप डिशवॉशर से सिरेमिक कोटिंग वाले बर्तन साफ करते होंगे लेकिन कुछ दिनों में ये कोटिंग छूटना शुरू हो जाती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 सिरेमिक कोटिंग वाले बतनों को हमेशा नया जैसा रखने के लिए आप धोते वक्त कुछ टिप्स अपना सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बर्तनों पर सिरेमिक कोटिंग अक्सर धोने के बाद निकलने लगती है. ऐसे बर्तनों को पहले रूम टेंपरेचर पर रख लें फिर हल्के हाथों से स्क्रब की जगह स्पंज से साफ करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर बर्तन काले हो गए हैं तो ऐसे में आप पहले बर्तनों को बेकिंग सोडा के पानी में भिगो दें फिर साफ करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

बर्तनों से कालापन हटाने के लिए आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे जमी हुई गंदगी भी हट जाती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक क्लीनिंग एजेंट है जो अपने ब्लीचिंग इफेक्ट के कारण सिरेमिक कुकवेयर से सख्त दाग को हटाने में मददगार सबित होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बर्तनों को साफ करने के लिए आप पहले उनमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड का घोल बनाकर डाल दें फिर 10 मिनट बाद स्पंज से साफ करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिरेमिक कोटिंग वाले नॉन स्टिक बर्तनों को कभी भी स्टील वाले जूने से या स्क्रब से रगड़कर साफ ना करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram