अभिनेत्री नेहा धूपिया ने गुरुवार की दोपहर मुंबई के एक कैफे में मैक्सिकन फूड का लुत्फ उठाएं.
जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं,जिसमें नेहा ने कहा- "डूइंग दिस..एंड ओह माय गॉड यह स्वादिष्ट था."
क्या आपको पता है इस स्वादिष्ट क्वीजीन में क्या-क्या शामिल होता है. आइए जानते हैं -
मैक्सीकन खाने में लोगों को स्वादिष्ट टॉर्टिला रैप्स खूब पसंद आते हैं. इन्हें मसालेदार कीमा के साथ तैयार किया जाता है.
टाकोज को नाम आपने कई बार सुना होगा. इसको टैको शेल्फ के अंदर तरह-तरह की फिलिंग करके सर्व किया जाता है.
Enchiladas मैक्सिको की ट्रेडिशनल डिश में से एक है. इसमें कॉर्न की टॉर्टिला को रोल करके सॉसेज़ के साथ खाया जाता है.
मैक्सिकन चिकन राइस को लोग पॉट में काफी सारे मसालों के साथ बनाते हैं.
ग्रिल्ड वेजी क्यूसाडिला एक वेज मैक्सिकन डिश है. जिसमें कई सारी सब्जियों को पकाकर रैप में दिया जाता है.