नवरात्रि भोग के लिए 10 मिनट में तैयार कर लें ये लड्डू, आसान है रेसिपी

18 Oct 2023

नवरात्रि का आज चौथा दिन है, इस दिन मां कुष्मांडा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की जाती है.

Instaht Prasad

भोग के लिए आप बाजार से मीठा खरीदने के बजाए घर पर ही 10 मिनट में नारियल के लड्डू बना सकते हैं.

इसके लिए बस आपको 2 कप नारियल चाहिए, 1 कप मावा और 1 कप चाशनी या बूरा. आइए जानते हैं रेसिपी-

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाही रखें और फिर इसमें 2 चम्मच घी डालकर गर्म करें.

Credit:  Getty Images

घी के गर्म होने पर इसमें नारियल का बुरादा डालकर भूनना शुरू करें. इसको 5 मिनट तक लो फ्लेम पर भूनते रहें.

जब नारियल का बुरादा भुन जाए तो इसमें मावा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें. एक तरफ प्लेट पर नारियल का बुरादा फैलाकर रख लें.

आप चाहे तो और मीठे के लिए इसमें  चाशनी भी मिला सकते हैं लेकिन अगर आप कम मीठा खाते हैं तो मावा के साथ थोड़ा बूरा ही काफी है.

Credit:  Freepik

अब मिश्रण लेकर हाथों से गोल-गोल लड्डू बना लें और फिर नारियल के बुरादे में लपेट दें. भोग के लिए आपके लड्डू तैयार हैं.