नवरात्रि में मां चन्द्रघंटा को लगाएं ये भोग

By: Meenakshi Tyagi  8th October 2021

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है.

मां दुर्गा के इस अवतार के माथे पर आधा चंद्रमा बना होता है. 

मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजें जैसे खीर का भोग लगाया जाता है और इसी का दान भी किया जाता है. 

ऐसा करने से मां खुश होती हैं और सभी दुखों का नाश करती हैं. 

मां को सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है तो कोशिश करें कि तीसरे दिन की व्रत की थाली में सफेद चीजों से बने पकवान का प्रसाद चढ़ाएं. 

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा को दूध से बनी चीजें जैसे चावल की खीर, मखाने की खीर, रबड़ी, दूध के पेड़े आदि का भी भोग लगा सकते हैं.

इसके अलावा, कुट्टू की पूरी, सूजी का हलवा, आलू की सूखी सब्जी आदि का भोग लगाया जा सकता है.

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, साबूदाने की खीर, दही, चावल की खीर, श्रीखंड और दूध से बनी मिठाई भी प्रसाद में चढ़ाई जा सकती है. 

आप इस दिन चावल, चीनी या दूध का दान दे सकते हैं. इससे हर तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है. 

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...