अगर आपने इन नवरात्रों में व्रत रखा हुआ है तो अपनी व्रत की थाली का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें हरी चटनी जरूर शामिल करें.
व्रत वाली हरी चटनी आपके फलाहारी खाने का स्वाद बढ़ा देगी. यह आपको काफी पसंद आएगी. आइए जानते हैं रेसिपी-
व्रत वाली हरी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी हरा धनिया और 4 हरी मिर्च को अच्छी तरह धो लें.
इसके बाद धनिये को मिक्सर जार में डालें ऊपर से इसमें मिर्च और अदरक घिसकर डाल दें.
इसके बाद मसालों में स्वादानुसार सेंधा नमक, आधे नींबू का रस, चुटकीभर गरम मसाला डाल दें.
मिक्सर चालू करके चटनी पीस लें और फिर इसमें 1 बर्फ का टुकड़ा डालकर सर्व करें.