नारियल को पूरा फोड़ने की नहीं जरूरत, मिनटों में यूं निकलें सारी मलाई

 18 Sep 2023

By: Aajtak.in

नारियल पानी पीने के साथ-साथ लोग इसकी स्वादिष्ट मलाई का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं.

Nariyal Malai

Credit: Getty Images

हरे नारियल के ऊपरी हिस्से को निकालकर स्ट्रो से इसका पानी पिया जाता है. इसे पूरा छीलने में मेहनत लगती है. जिस कारण लोग इसके अंदर मौजूद मलाई नहीं खा पाते.

Credit: Getty Images

आपको टेंशन लेनी की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप नारियल को पूरा फोड़े बिना इसकी मलाई अच्छी तरह निकाल लेंगे.

Credit: Getty Images

सबसे पहले तो ध्यान दें कि जब भी आप नारियल खरीदें तो दुकानदार से मलाई वाला नारियल ही लें. साथ ही इसको ऊपर से थोड़ा सा कटवा लें.

Credit: Getty Images

अब जहां से आपने नारियल हल्का छिलवाया है उस जगह बीच में छेद करके सारा पानी निकाल लें.

Credit: Getty Images

इसके बाद जिस जगह आपने छेद किया है वहां पर किसी भारी चीज या हथौड़ी से नारियल पर मारिए.

Credit: Getty Images

ऐसा करने से नारियल तुरंत टूट जाएगा. आपको पूरा नारियल तोड़ने में मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Credit: Getty Images

अब आप अंदर की सारी मलाई आसानी से निकाल सकते हैं.

Credit: Getty Images