gettyimages 173296213 170667a

ना मावा ना चाशनी, ताजे नारियल से झटपट बनाएं ये बर्फी

AT SVG latest 1

27 Aug 2023

By: Aajtak.in

sweets 1 1

घर में मिठाई बनाना कई लोगों को मुश्किल काम लगता है. मावा और चाशनी बनाने के झंझट से बचने के लिए लोग हलवाई की दुकान पर पहुंच जाते हैं.

Nariyal Barfi

gettyimages 137902227 170667a

लेकिन कई ऐसी मिठाई हैं जिन्हें आप बिना मावा और चाशनी के घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: Getty 

coconut 1123738 1280 2

आधा नारियल केसर से 4-5 धागे 1 कटोरी चीनी आधी कटोरी मलाई आधी कटोरी दूध 2 चम्मच घी गार्निंशिंग के लिए कटे हुए ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम.

Ingredients

coconut milk getty 4

नारियल के ब्राउन हिस्से को पीलर से छील लीजिए और सफेद हिस्से के टुकड़े करके मिक्सी में डालकर इसका बुरादा बना लें.

Credit: Getty

ghee size

इसके बाद पैन को गैस पर रखें और उसमें 2 टेबल स्पून घी डालकर गर्म करेंगे. घी गर्म होने के बाद बारीक किया हुआ नारियल डाल देंगे.

cropped ghee malai butter 14

लो फ्मेम पर इसे भूनना है. इसके बाद स्वादानुसार चीनी के साथ-साथ सामग्री अनुसार, मलाई डालकर अच्छे से भून लें.

kesar freepik saffron size

इसके बाद केसर वाला दूध इसमें डाल देंगे. अब मीडियम फ्मेल पर दूध के सूखने तक इसे भूनना है.

flickr Rose Coconut Burfi Recipe An Easy Dessert Recipe By Sonia Goyal

जब दूध अच्छे से सूख जाए तो मिश्रण को प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें.

Credit: Flickr

twitter @akadud

प्लेट में निकालने से पहले एलुमिनियम फॉयल रखें और ऊपर से थोड़ा घी लगा दें फिर मिश्रण को चारों तरफ से बराबर करके फैला दें.

Credit: twitter @akadud

flickr ओल्या नारळाची बर्फी nariyal barfi coconut burfi नारियल की बर्फी सिर्फ 15 मिनट में

अब ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल दें. थोड़ी देर बाद चाकू की मदद से बर्फी के शेप में काट लें. तैयार है आपकी होम मेड नारियल की बर्फी. 

Credit: Flickr