छात्रों ने पकाई 5 हजार किलो भाजी, बना दिया रिकॉर्ड!
नागपुर के मशहूर रसोइया विष्णु मनोहर ने 5 हजार किलो 'समरसता ' सब्जी बनाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया.
विष्णु मनोहर ने यह 'समरसता' भाजी देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर तैयार किया.
उन्होंने नागपुर के ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन से जुड़े मुंडले इंग्लिश स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर यह सब्जी तैयार की.
मुंडले इंग्लिश स्कूल की यह 25वीं सालगिरह है और इसी वजह से स्कूल के 1200 विद्यार्थियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया.
इस भाजी को बनाने के लिए स्कूल के सभी 1200 बच्चों ने अपने-अपने घर से सब्जियां लाकर योगदान दिया.
विष्णु के मुताबिक, सब्जी बनाने का यह रिकॉर्ड उनके नहीं, बल्कि स्कूल के बच्चों के नाम पर ही दर्ज होगा.
विष्णु के मुताबिक, यह सब्जी 25 हजार लोगों के खाने के लिए पर्याप्त होगी.
इस रिकॉर्ड के गवाह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बने. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं. मुण्डले स्कूल को पुरस्कार भी किया.