0fdbb973 7674 437d aaaf b3ef36870495 sixteen nineITG 1740982104375

15 सीटी लगाने के बाद भी नहीं गल रहा मटन, तो उसमें डाल दें ये फल

AT SVG latest 1

03 March 2024

aajtak lifestyle desk

muttonu98989898988998ITG 1740982110800

मटन प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है. यह खाने में भी बेहद टेस्टी और पौष्टिक होता है.

mutton sixteen nineITG 1740982109080

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि मटन गलता ही नहीं है और सख्त हो जाता है.

mutton sixteen nine 1ITG 1740982107650

इसके चलते मटन खाने का मजा किरकिरा हो जाता है.

mutton payaITG 1740982105812

अगर आप भी मटन बना रहे हैं तो मटन गलाने का ये शानदार टिप्स आपके काम की है.

0fdbb973 7674 437d aaaf b3ef36870495 sixteen nineITG 1740982104375

कुकर की कई सीटी लगाने के बाद भी मटन गल नहीं रहा है तो परेशान ना हो.

g18297cba8 1740982511

 कच्चे पपीते को लें और उसे टुकड़ों में काट लें और मटन में डाल दें.

gde0cf04be 1740982527

दरअसल, कच्चे पपीते में सबसे कठोर मांस को भी नरम करने की शक्ति होती है.

g3076d9d6f 1740982530

पपीते के एंजाइम खास तौर पर पपेन कोलेजन को तोड़ने में मदद करते हैं. इसके चलते मटन नरम होता है.

mutton887898998898989ITG 1740982441313

कच्चा पपीता मटन में डालने पर उसके स्वाद में भी बदलाव नहीं आता है.

mutton8778787ITG 1740982439545

कच्चे पपीते का स्वाद तटस्थ होता है. मटन परोसते समय आप पपीते के टुकड़ों को फेंक सकते हैं.