gfb5ada6da 1697963390

खांसी-जुकाम से बचाव के लिए यूं बनाकर पिएं मुलेठी चाय, मौसमी बीमारियां रहेंगी दूर

AT SVG latest 1

23 Oct 2023

gb0a98077c 1697963953

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में सर्दी-जुकाम, खांसी जैसी मौसमी बीमारियां होना आम बात है.

Mulethi Tulsi Chai

WhatsApp Image 2023 10 22 at 2.11.04 PM 2

सर्दी-जुकाम या खांसी होने पर हमारा इम्यून सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है. ऐसे में घरेलू नुस्खे अपनाकर अपना ख्याल रखना जरूरी है.

WhatsApp Image 2023 10 22 at 2.11.04 PM 1

इन बीमारियों से बचने के लिए औषधीय गुणों वाली मुलेठी और तुलसी बेस्ट मानी जाती है. आइए जानते हैं मुलेठी वाली चाय की रेसिपी-

gb239fc1ab 1697963390

इसके लिए सबसे पहले गैस पर भगोना रखें इसमें 2 कप पानी डालें और गर्म करना शुरू करें.

Credit: Pixabay

g30a63d5e6 1697963400

पानी में हल्का उबाल आते ही इसमें 1/2 चम्मच मुलेठी, 1 इंच कसा हुआ अदरक, 4-5 तुलसी के पत्ते डालकर खौलाना शुरू करें.

Credit: Pixabay

gda42d1b7d 1697963396

2-3 मिनट लो फ्लेम पर ढककर पकाएं. इससे मुलेठी का फ्लेवर अच्छी तरह घुल जाएगा.

Credit: Pixabay

g900677373 1697963390

तय समय बाद गर्मागर्म चाय छानें और कप में सर्व करें. यह चाय आपको सर्दियों में हर मौसमी बीमारियों से दूर रखेगी.

Credit: Pixabay