2500 डिशेज, काशी घाट का रिक्रिएशन, यूट्यूबर ने दिखाई अनंत-राधिका की शादी के शाही इंतजाम

16 July 2024

credit:aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए. शादी में मेहमानों के लिए अंबानी परिवार ने खान पान की विशेष व्यवस्था की थी.

मेहमानों को 2500 देसी और इंटरनेशनल डिशेज परोसी गईं. इन डिशेज को तैयार करने की जिम्मेदारी अलग-अलग फूड वेंडर्स को दी गई थी.

यूट्यूबर कामिया जानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें मेहमानों के लिए खाने-पीने के लिए कैसी व्यवस्था की गई थी, इसका नजारा दिखा.

credit:curly tales instagram

 बता दें कि जियो कन्वेंशन सेंटर के पूरे एक फ्लोर को मेहमानों के खाने-पीने के लिए डेडिकेट किया गया था.

इस फ्लोर पर काशी के घाटों को रिक्रिएट किया गया था. यहां लोग बनारसी चाट का लुत्फ उठाते देखे गए.

साथ ही स्पेशल बनारसी पान का भी स्टॉल लगाया गया था. शादी में मेहमानों को मद्रास की फिल्टर कॉफी भी सर्व की गई.

अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिशेज को इंडोनेशिया की कैटरिंग कंपनी से स्पेशल ऑर्डर पर बनवाया.

इसके अलावा इंदौर के गराडू चाट, केसर क्रीम और मुंगलेट जैसी डिशेज को मेहमानों को सर्व किया गया.