14 Jan 2024
aajtak.in
अधिकतर केसेज में मुंह के छाले अपने आप ठीक हो जाते हैं. लेकिन कई बार ये कई दिनों तक रह जाते हैं.
इस दौरान मुंह में असहनीय दर्द होता है. कुछ खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है.
ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसमें किचन में रखी चीजों के सहारे में भी मुंह के छाले को आप ठीक कर सकते हैं.
आप मुंह के छालों को दूर करने के लिए शहद को भी घावों पर लगा सकते हैं.
शहद के एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण छालों को ठीक करने में असरदार होते हैं.
आप नारियल के तेल भी अपने छालों पर लगा सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों के चलते छाले जल्द ठीक होते हैं.
एक गिलास पानी में नमक डालें और इसे मुंह में रखकर यहां से वहां घुमाएं. छाले कम होने लगेंगे. हालांकि, इस दौरान आपको थोड़ी जलम महसूस होगी.
कॉटन के स्वैब पर हल्का सा लौंग का तेल लगाकर सीधा छाले पर लगाकर उसे कम कर सकते हैं.