रोटी, कपड़ा और मकान की तरह ही पानी भी हमारी रोज की एक जरूरत है.
अगर आप बाजार से पानी की बोतल खरीदें तो आपको 20 से 40 रुपये में मिल जाएगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक बोतल पानी की कीमत 1.15 लाख रुपये तक हो सकती है?
दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनकी पानी की बोतल की कीमतें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे पानी क्यों है खास.
जॉन मोंसरी नामक कंपनी की एक पानी की बोतल 2232 रुपये में बिकती है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में मौजूद एक झील से लाया जाता है. यह एक स्पार्कलिंग वाटर है.
यह पानी ग्रीनलैंड के आइसबर्ग यानी हिमखंडों ये लाया जाता है. आइसबर्ग से बनाए जाने की वजह से इसका नाम बर्ग रखा गया है. यह कनाडा में बनती है. इस पानी की कीमत 3 हजार आठ सौ तीन रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है.
उत्तरी जर्मनी के 181 मीटर गहरे कुएं से यह पानी निकाला जाता है. इसकी बोतल में सिर्फ 681 मिलीलीटर पानी आता है. इसे रीडल कंपनी बनाती है, जो 1756 में स्थापित की गई है. इस पानी की 681 मिलीलीटर की बोतल 4134 रुपये में बेची जाती है.
स्लोवेनिया में इस पानी की बॉटलिंग होती है. इसमें मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है. इसका पानी एक खास झरने से जमा किया जाता है. इस पानी की 500 मिलीलीटर वाली बोतल की कीमत 4878 रुपये है.
पानी की यह बोतल आपको सिर्फ 100 मिलीलीटर में ही मिलेगी. इस पानी को झरने से जमा किया जाता है जिसे व्हिस्की के साथ पेयरिंग करने के मकसद से बनाया गया है. यह पानी स्कॉटलैंड का है जिसकी कीमत 7772 रूपये है.
यह पानी ना तो झरने से लिया जाता है और ना ही किसी आइसबर्ग से. दरअसल, इसे कोहरे से निकाला जाता है. पहाड़ों पर खास तरह की जालियां लगाई जाती हैं, जिनसे कोहरा चिपक जाता है, फिर उससे जमा पानी को बोतलबंद किया जाता है. इसकी कीमत 9095 रुपये प्रति 750 मिलीलीटर है.
आइस बर्ग के पिघलने पर इस पानी को इकट्ठा किया जाता है. नॉर्वे के स्वालबर्ड के हिमखंडों से यह पानी आता है. इस पानी की 750 मिलीलीटर की बोतल 15 हजार 296 रुपये है.
इस पानी को अमेरिका एक झरने से जमा करके बोतलबंद किया जाता है. इसकी बोतल कांच की होती है जिसपर स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे होते है. यह दिखने में काफी आर्कषक लगती है. इस पानी की 750 मिलीलीटर की बोतल 18 हजार 107 रुपये की मिलती है.
इस पानी की पैकिंग जर्मनी में की जाती है. यह पानी कुए की गहराई में जाकर निकाला जाता है. इसकी बोतल 1500 मिलीलीटर की मिलती है जिसकी कीमत 97 हजार 565 रुपये है.
इस पानी को अमेरिका के एक झरने से जमा करके बोतलबंद किया जाता है. इसकी बोतल कांच की होती है जिसपर स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे होते है. यह दिखने में काफी आर्कषक लगती है. इस पानी की 750 मिलीलीटर की बोतल 18 हजार 107 रुपये की मिलती है.