मौसम बदलने पर कई मौसमी बीमारियां शरीर को जकड़ लेती हैं ऐसे में इम्यूनिटी वीक होना एक आम बात है.
Credit: Pexels
इन दिनों डेंगू की बीमारी भी तेजी से फैल रही है. ऐसे में इम्यूनिटी का खास ख्याल रखना जरूरी है. इस दौरान अधिकतर लोग काढ़ा पीना प्रिफर करते हैं.
Credit: Unsplash
काढ़ा के नाम से ही कुछ लोग नाक-मुंह बनाने लगते हैं ऐसे में काढ़ा के अलावा वह अन्य इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक का भी सेवन कर सकते हैं.
Credit: Freepik
इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बेहतर है कि आप घर में मौसम्बी और अनार का जूस निकाल लें इससे आपकी रोग प्रतिरक्षी प्रणाली दिन ब दिन मजबूत होती चली जाएगी.
Credit: Getty Images
मौसम्बी और अनार का जूस मशीन के बिना निकालना लोगों को नामुमकिन लगता है. असल में ऐसा नहीं है कि बिना मशीन के आप घर में मौसम्बी और अनार का जूस निकाल सकें.
Credit: Getty Images
इसके लिए सबसे पहले 2 मौसम्बी के छिलके उतार लीजिए फिर इनकी एक-एक फांक अलग कर लीजिए.
Credit: Freepik
एक-एक फांक को अलग करने के बाद इन्हें काट लें. अब आपको सारे बीज साफ नजर आएंगे. इन्हें हाथों से अलग कर दें.
Credit: Freepik
मौसम्बी के बीज अलग करने के बाद अनार के भी बीज अलग निकाल लें. इसके बाद दोनों को मिक्सर जार में डालकर चला लें.
Credit: Getty Images
इस मिश्रण को एक कपड़े में डालकर बांधे फिर एक बाउल में निचोड़ लें. आपका अनार और मौस्मबी का इम्यूनिटी बूस्टर जूस तैयार है. लुत्फ उठाएं.
Credit: Getty Images