juice drink getty 15

काढ़ा नहीं पसंद तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए 2 मिनट में बनाकर पिएं ये टेस्टी ड्रिंक

AT SVG latest 1

03 Oct 2023

pexels pho 1696236109

मौसम बदलने पर कई मौसमी बीमारियां शरीर को जकड़ लेती हैं ऐसे में इम्यूनिटी वीक होना एक आम बात है.

Immunity Booster Juice

Credit:  Pexels

photo 1674 1696236172

इन दिनों डेंगू की बीमारी भी तेजी से फैल रही है. ऐसे में इम्यूनिटी का खास ख्याल रखना जरूरी है. इस दौरान अधिकतर लोग काढ़ा पीना प्रिफर करते हैं.

Credit:  Unsplash

tea freepik

काढ़ा के नाम से ही कुछ लोग नाक-मुंह बनाने लगते हैं ऐसे में काढ़ा के अलावा वह अन्य इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक का भी सेवन कर सकते हैं.

Credit:  Freepik

juice drink getty 8

इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बेहतर है कि आप घर में मौसम्बी और अनार का जूस निकाल लें इससे आपकी रोग प्रतिरक्षी प्रणाली दिन ब दिन मजबूत होती चली जाएगी.

Credit:  Getty Images

juice drink getty 9

मौसम्बी और अनार का जूस मशीन के बिना निकालना लोगों को नामुमकिन लगता है. असल में ऐसा नहीं है कि बिना मशीन के आप घर में मौसम्बी और अनार का जूस निकाल सकें.

Credit:  Getty Images

mosambi freepik 88

इसके लिए सबसे पहले 2 मौसम्बी के छिलके उतार लीजिए फिर इनकी एक-एक फांक अलग कर लीजिए.

Credit:  Freepik

mosambi freepik 09

एक-एक फांक को अलग करने के बाद इन्हें काट लें. अब आपको सारे बीज साफ नजर आएंगे. इन्हें हाथों से अलग कर दें.

Credit: Freepik

juice drink getty 14

मौसम्बी के बीज अलग करने के बाद अनार के भी बीज अलग निकाल लें. इसके बाद दोनों को मिक्सर जार में डालकर चला लें.

Credit: Getty Images

juice drink getty 5

इस मिश्रण को एक कपड़े में डालकर बांधे फिर एक बाउल में निचोड़ लें. आपका अनार और मौस्मबी का इम्यूनिटी बूस्टर जूस तैयार है. लुत्फ उठाएं.

Credit: Getty Images